सरस्वती वंदना
जय माँ सरस्वती, जय मां हंस वाहिनी,
आपका आशीर्वाद चाहती है शालिनी।
ज्ञान का अमृत भरना जय माँ ज्ञानदायिनी,
कंठ को सुरताल देना, जय मां वीणावादिनी
जय मां सरस्वती, जय मां हंसवाहिनी
आपका आशीर्वाद चाहती है शालिनी।।
दयाप्रेम मुझमें जगाना, जय माँ करूणादायिनी,
सत्य की मैं जोत जलाऊँ ,जय मां ज्योतिर्दायिनी।
जय मां सरस्वती, जय मां हंसवाहिनी
आपका आशीर्वाद चाहती है शालिनी।
चरणों में निवास देना जय माँ पदमआसिनी
करजोड वंदन आपको, जय माँ मंगलकारिणी
जय मां सरस्वती, जय मां हंसवाहिनी
आपका आशीर्वाद चाहती है शालिनी।
Comments
Post a Comment