Skip to main content

Posts

Showing posts with the label india indipendence day

ऐ देश मेरे, ऐ मेरे वतन,

  ऐ देश मेरे, ऐ मेरे वतन, तुझको मेरा शत-शत है नमन। तू शान मेरी, तू जान मेरी, तेरी माटी से महका है चमन।। ऐ देश मेरे, ऐ मेरे वतन... फसलों से धरती खुशहाल रहे, नदियों में अमृतजल धार बहे। सोना चाँदी उगले कण कण, ऐ देश मेरे ऐ मेरे वतन.... यहाँ की संस्कृति,यहाँ की भाषा, विश्व के कल्याण की अभिलाषा। उच्च विचारों का सादा जीवन, ऐ देश मेरे, ऐ मेरे वतन...... रंगीले त्योहारों से सजी धरती, रिश्तो में प्यार की मस्ती बस्ती। मधुर गीतों से गूँजे है गगन, ऐ देश मेरे ऐ मेरे वतन...... नए नए पकवानों से थाल सजें, कदम कदम पर नए परिधान फबे। सभी को लुभाता है ये रहन-सहन, ऐ देश मेरे ऐ मेरे वतन....... वीरों में वीर,सज्जनों में सज्जन, महापुरुषों से है ये धरती पावन। विश्व भी सदा करता अनुसरण, ऐ देश मेरे ऐ मेरे वतन....... कोना-कोना अब स्वच्छ रहे, बच्चा-बच्चा शिक्षा ग्रहण करे। होगा भारत स्वर्ण सा संपन्न, ऐ देश मेरे ऐ मेरे वतन..... शालिनी गर्ग