Skip to main content

Posts

Showing posts with the label hindi matrabasha

बात पते की मैं कहूँ

भारत की आवाज है हिन्दी, भारत की धडकन हिन्दी

भारत की आवाज है हिन्दी, भारत की धडकन हिन्दी, फिर क्यों भारत को इंडिया कहा, संस्कृत को छोङ दिया है , हिन्दी से शर्म किया है अंग्रेजी से नाता जोड लिया क्यो कहते इंडिया, क्यो कहते इंडिया क्यों कहते हम, भारत को इंडिया ।। भारत की आवाज है हिन्दी, भारत की धडकन हिन्दी, फिर क्यों भारत को इंडिया कहा, अंग्रेजो ने छोडा भारत, पर नाम दे गये इंडिया, श्राप ये भारत को कैसा दिया भारत को भुला दिया, इंडिया अपना लिया ये किसने भारत को नाम दिया ये किसने नाम दिया,ये किसने नाम दिया ये किसने भारत को नाम दिया भारत की आवाज है हिन्दी, भारत की धडकन हिन्दी फिर क्यों भारत को इंडिया कहा, क्यो कहते इंडिया, क्यो कहते इंडिया क्यों कहते हम भारत को इंडिया, भारत से पहचान हमारी, देवनागरी लीपि हमारी कहते थे जिसको सोने की चिडिया चिडिया को उडा दिया, बस इंडिया इंडिया कहा भारत को क्यों इंडिया इंडिया कहा ।। भारत की आवाज है हिन्दी, भारत की धडकन हिन्दी फिर क्यों भारत को इंडिया कहा, क्यो कहते इंडिया, क्यो कहते इंडिया क्यों कहते हम भारत को इंडिया, भारत के गौरव जागो, भारत की शान बढाओ, छोडो अब ये कहना इंडिया। क्युँ कहते इंडिया, क्यों कह...

ऐ हिन्दी, काश तू भारतीय नारी न होती

मै तुम्हारी अपनी हिन्दी हूॅं!

हिंदी माँ संग वार्तालाप

हिंदी माँ संग वार्तालाप एक दिन मेरे सपने में एक लेडी आई, मैने ली अंगड़ाई और पूछा,ओ मैड़म कौन हो तुम ? तो वो गुस्से में बोली,हाँ हाँ अब तू मुझे क्यों पहचानेगी, अब तो तू अपनी अंग्रेजी मौसी को ही जानेगी । तू तो अब अपनी मौसी की दीवानी है, तेरे लिए तो अब मेरी सूरत भी अनजानी है । मैं आँख मलते हुए खुश होकर बोली, अरे माँ ! मेरी हिंदी माँ ! तू कब आई ? माँ आँसू पोछते हुए बोली,क्या कहूँ अब मैं बेटी , मै बूढी हो गई हूँ ना, अब तुम्हे गँवार लगती हूँ ना । मै सकपकाई और बोली ,माँ…तू तो अभी अच्छी खासी जवान है , अरे तेरे से ही तो हमारी पहचान है । माँ िझडकते हुए बोली,जा जा, मुझे अब कौन याद करता है, तेरा बाप भी तो अब तेरी मौसी पर ही मरता है। मैने कुर्सी खींची और समझाते हुए कहा, माँ तू बैठ, माँ तू बैठ, माँ बोली चल चल फिल्मी ड़ायलोग मत फैंक । मैने कहा पर सच बोलू माँ अंग्रेजी मौसी बहुत अच्छी है, वो यहाँ वहाँ सब जगह बहुत इज्जत दिलाती है । माँ बोली हाँ भई अब तो मुझे माँ बताने में तुम्हे लाज आती है, यही सब देखकर तो मेरी आँख शर्म से झुक जाती है । मैने कहा माँ तू क्यों घबराती है, ऐसे क्यों सोचती है? देख मैं तो तेर...