Skip to main content

लूडो जैसा कोरोना

 


कल हमनें जब ओन लाइन लूडो गेम खेला,

तो दिल हमारा हमसे कुछ इस तरह ये बोला।

अरे इसका  तो अभी नाम बदल देना चाहिए,

लूडो की जगह इसे अब कोरोना पुकारना चाहिए ।

इसमें भी तो गोटी को घर में रहना होता है ,

छ: नंबर न आने तक क्वारंटीन करना पड़ता है ।

अगर जीतना हो तो भीड़ से हटकर चलना पडता है,

रास्ते भर बिन टकराए मंजिल पर पहुँचना होता है।

बस हर कदम को संभालकर ही बाहर रखना है ,

ऐसे ही तो इस लूडो वाले कोरोना से जीतना है ।

Comments