Skip to main content

माँ शारदे मुझ पर, कृपा कीजिए


 

माँ शारदे मुझ पर, कृपा कीजिए

माँ शारदे मुझ पर, कृपा कीजिए

मेरी लेखनी को, सँवार दीजिए

अज्ञान के अंधेरो से, ह्रदय मेरा भरा हुआ,

ज्ञान का दीपक आके, माँ जला दो जरा।।

अज्ञान के अंधेरो से, ह्रदय मेरा भरा हुआ,

ज्ञान का दीपक आके, माँ जला दो जरा।।

ह्रदय मेरा ज्ञान से-2,   भर दीजिए

मेरी लेखनी को, सँवार दीजिए

माँ शारदे मुझ पर कृपा कीजिए

श्वेत वस्त्र धारण किए, कमल पर विराजती

 सुरों की माँ सरस्वती, वीणा को थामती

श्वेत वस्त्र धारण किए, कमल पर विराजती

सुरों की माँ सरस्वती, वीणा को थामती

मेरे कंठ को माँ -2 सुर ताल दीजिये

मेरी लेखनी को, सँवार दीजिए

माँ शारदे मुझ पर, कृपा कीजिए

माँ शारदे मुझ पर, कृपा कीजिए

 

 

Comments