Skip to main content

“जीत जाएँगे हम”

 जीत जाएँगे हम


हो कठिन कितनी डगर, हौसला न करना तू कम,  

आत्मविश्वास के संग करन ,अपनी आवाज बुलंद।

जोश के साथ कहना बस यही, “जीत जाएँगे हम”।।

दुख की कोई घड़ी आए, उसका ना तू करना गम,

धैर्य और सूझबूझ से, बस तू करना अपना करम।।

जोश के साथ कहना बस यही “जीत जाएँगे हम”

गलत बात से ना घबराना, ना रखना तू कोई भ्रम,

निडर होकर आवाज उठाना, सच से ना करना शर्म।

जोश के साथ कहना बस यही “जीत जाएँगे हम”।।

मंजिल पर पँहुचने तक, मुश्किलों में ना जाना थम,

कोशिश और मेहनत से सफल होगा तेरा हर यतन।

जोश के साथ कहना बस यही “जीत जाएँगे हम”।।

 असफलता गर कभी मिले निराश ना करना तू मन,

 फौलादी इरादों के साथ, सफल होना है तेरा धरम।

 जोश के साथ कहना बस यही “जीत जाएँगे हम”।।

 वतन की शान के लिए, न पड जाना तुम नरम,

 देश के गौरव की खातिर ,न करना किसी पर रहम।

 जोश के साथ कहना बस यही “जीत जाएँगे हम”।।

  

 

Comments