Skip to main content

लैट्स प्ले होली

 

लैट्स प्ले होली


अरे फागुन आया हाँ जी
,

होली संग लाया हाँ जी,

मस्ती भी छाई हाँ जी,

मैं शॉपिंग में लग गई हाँ जी,

गुँजिया भी बनाई हाँ जी,

खूब होली खेली हाँ जी,

सखियों संग खेली हाँ जी,

बच्चों संग खेली हाँ जी,

मेरे वो न खेले हाँ जी,

मैंने फोन लगाया हाँ जी,

अजी, सुनते हो जी, हाँ जी,

जवाब ना आया हाँ जी,

मैं सेड हो गई हाँ जी,

तभी डोर बैल बजी, हाँ जी,

मेरे वो ही थे जी, हाँ जी,

पर क्या मैं देखूँ हाँ जी,

साथ में कौन लाए हाँ जी,

वो तो गोरी गोरी हाँ जी,

मिनी स्कर्ट वाली हाँ जी,

सोफे पे बिठाया हाँ जी,

उसे चाय पिलाई हाँ जी,

गुंजिया भी खिलाई हाँ जी,

मेरे वो बोले हाँ जी,

अजी, सुनती हो जी हाँ जी,

गुलाल तो लाओ हाँ जी,

दोनों ने लगाया हाँ जी,

हँस हँस के लगाया हाँ जी,

तभी मैडम कुछ बोली हाँ जी,

माई आइज़ बर्निंग हाँ जी,

वाशरम कहाँ हैं हाँ जी,

ये पीछे पीछे हाँ जी,

मैने हाथ पकडा हाँ जी

अजी चिल्ली थी जी, हाँ जी

अजी, बुरा न मानो, हाँ जी,

हैप्पी होली है जी, हाँ जी,

आओ हम तुम खेंलें, हाँ जी,

लैट्स प्ले होली हाँ जी

 

Comments