Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2025

सीता जी का त्याग ”एक अनकही झलक”

  सीता जी का त्याग ”एक अनकही झलक” 212 212 212 212 राम जी से कहें एक दिन जानकी , नाथ मैं   आप से एक वर माँगती। आपका प्रेम मुझ पर सदा है अटल, बस इसी प्रेम का साक्ष्य हूँ चाहती।।1।।   यूँ निहारें सिया, राम जी एकटक, देख पी के नयन, झट झुके नैन पट। हाथ लेकर सिया का हृदय पर रखा, माँग लो जो न माँगा प्रिये आजतक।।2।।   आ रही है अवध में बडी शुभ घड़ी, आज आनंद की लग गई है झड़ी। और मेरी सिया आज माँगे है वर, बैठ कर सब कहो, कब से हो तुम खड़ी ।।3।।   जान भी माँग लो , दूँ अभी जानकी, ये वचन है दिया, ये शपथ राम की। गोद में रख के सर , अब पिया से कहें, कामना मैं रखूँ वन में इक धाम की।।4।।   वार दूँ साध्वी मैं अभी सारे वन, राजसी मैं बना दूँ सभी आश्रम। हर दिशा हर कदम , साथ दूँगा सदा, बस नहीं माँगना , आज कोई हिरन।।5।।   काँपते होंठ से , जानकी ने कहा, कुछ भीगे नयन कुछ गला था रुँधा। आपको त्यागना , होगा स्वामी मुझे, जो कहा था रजक ने , मुझे है पता।।6।।   सुन सिया के वचन, राम जी चौंकते, प्यार से गाल...

Story 16 : “Who is a Great Person?”

  🌟 Story 16 : “Who is a Great Person?” Today, Rahul had gone to a famous celebrity show but returned home feeling disappointed. The sparkle in his eyes seemed dimmed now. He walked straight to Grandpa. Rahul (sadly): Grandpa… Do you know, today I went to my favourite celebrity show. My favourite actor and singer were there — the ones I always follow, watch their videos, listen to their songs… But look at my luck! There was such a huge crowd that I couldn’t even get a picture, let alone see them properly! I only saw their faces on the screen. Grandpa (sympathetically): Oh dear, its okay, sometimes things don’t go as we plan. But tell me something, Rahul — you follow these celebrities, and that’s alright. But do you know the difference between celebrities and great personalities ? Rahul (quickly): Yes Grandpa! Celebrities are people everyone knows. They are very famous, have lots of money, popularity, and millions of followers! Grandpa (smiling): Absolutely rig...

कहानी 16 शीर्षक: "महापुरुष कौन?"

  🌟 कहानी 16 शीर्षक : " महापुरुष कौन ?" आज राहुल एक प्रसिद सैलीब्रेटी शो में गया था पर  निराश होकर घर लौटता है। उसकी आँखों में एक चमक थी जो अब बुझी हुई लग रही है। वह सीधे दादाजी के पास आता है। राहुल ( उदास होकर ):   दादाजी … पता है आज मैं अपने फेवरेट सेलिब्रिटी शो में गया था। वहाँ मेरे पसंद के एक्टर और सिंगर आए थे। जिन्हे मैं   हमेशा   फॉलो करता हूँ , वीडियो देखता हूँ , गाने सुनता हूँ … पर देखिए मेरी किस्मत , इतनी भीड़ थी कि मैं फोटो तो क्या , ठीक से देख भी नहीं पाया उन्हे ! बस स्क्रीन पर ही उनके चेहरे दिखे। दादाजी ( सहानुभूति से ): अरे बेटा , कोई बात नहीं, होता है होता है कभी कभी हमने कुछ सोचा होता है और हो कुछ और जाता है। दादाजी (कुछ गंभीर होकर)  राहुल बेटा ये सैलीब्रेटी लोग हैं उनको फोलो करते हो अच्छी बात है पर क्या तुम बता सकते हो सैलीब्रेटी मतलब प्रसिद्ध लोग और महापुरुषों में क्या अंतर है ? राहुल (तपाक से) हाँ दादाजी ! सैलीब्रेटी वे लोग मतलब जिन्हे हर कोई जानता है ...