Skip to main content

दिल के दरवाजे लगाये

 दिल के दरवाजे लगाये, उस पे कुंडी भी चढाये,

ताला हैवी हमने लगाया, फिर भी तुमको दिल में पाया।

कब्जा दरवाजे का तोड़ा, दिल पे क़ब्ज़ा करके छोड़ा।

हार गये हम दिल की बाज़ी, बाजीगर को सजन बनाये।

दे रहा है जग ये सारा ,अब हमें शुभकामनाये।।


Comments