Skip to main content

नववर्ष की प्रार्थना


 नव वर्ष का अभिनंदन,

करूँ सरस्वती जी को वंदन।

माँ जीवन का ज्ञान देना,

मुझको मेरी पहचान देना।

गणपति जी की करूँ वंदना,

विघ्नहरता मंगल कर देना।

नमन करूँ मैं भवानी शंकर,

श्रद्धा विश्वास भरना मेरे अंदर।।

अपने ह्रदय में आपको पाऊँ,

प्रेम की जोत ह्रदय में जलाऊँ।

अब मैं हनुमान जी को ध्याऊँ,

कृपादृष्टि उनकी जल्दी पाऊँ।

सियाराम जी का दर्शन हो जाये,

सदा के लिये कल्याण हो जाये।

 

 

 

Comments