Skip to main content

हाइकु( एक शब्द अलग अर्थ से बने )

 हाइकु

1.सजना

मेरा सजना

एकटक यूँ देखे

मेरा सजना

2.सजा

घर है सजा

आजाओ अब जल्दी

ना दो यूँ सजा

3.मान

1 बात ये मान

तू करना हमेशा

बड़ों का मान

 

2 बात ये मान

ना करना तू कभी

काया का मान

4.पता

मुझे पता है

तुम्हारा आजकल

कहाँ पता है।

5.धरा

कहती धरा

सब रह जाएगा

इधर धरा

6.राज

करोगे राज

गर रखोगे गुप्त

हमारा राज

7. हार

दिलो की हार

होने पर मिलता

फूलों का हार

8.

बाल

आते है बाल

तो झड़ने लगते

सिर के बाल

9.घडी

स्मार्ट है घड़ी

कहती है चलना

क्यूँ हर घडी


 

 

 

 

 

Comments