Skip to main content

शिक्षक दिवस पर कविता

 


हर शिक्षक में कुछ ना कुछ खास होता है

हर किसी का कभी ना कभी एहसास होता है

कोई ज्ञान बढ़ाता है, कोई गुण निखारता है,

कोई आपकी कला को पहचान देता है

क्योंकि हर शिक्षक कुछ खास होता है

हर किसी का कभी ना कभी एहसास होता है

कोई प्रेम सिखाता है, कोई क्रोध दिखाता है

 कोई हासपरिहास से जीना बताता है

क्योंकि हर शिक्षक कुछ खास होता है

हर किसी का कभी ना कभी एहसास होता है

कोई चपत लगाता है, कोई धमकी देता है

 कोई क्लास से सीधा बाहर कर देता है

क्योंकि हर शिक्षक कुछ खास होता है

हर किसी का कभी ना कभी एहसास होता है

 

Comments