Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2017

सबसे ज्यादा खुशी का लम्हा

सबसे ज्यादा खुशी का लम्हा कैसे बताएँ कब था। बीत गया जो देकर खुशियाँ हर पल वो अज़ीज़ था।। वो पल जब "मेरी गुडिया" कहकर दादी बाबा ने, मुझे पहली बार चूमा था। या वो पल जब पापा ने गोदी में उठाकर मुझे गली गली घुमाया था, शायद तब जब मम्मी ने मुझे फ्रिल वाली फ्रोक पहनाकर परियों सा सजाया था। या तब जब भइया ने साइकिल में धक्का लगाया था और मेरे गिरने पर मुझे रोते से हँसाया था। या जब मेरी छोटी बहन ने मेरी हर शैतानी व परेशानी में मेरा साथ निभाया था। वो लम्हा भी प्यारा था जब टीचर ने मुझे सबसे अच्छे बच्चे का खिताब पहनाया था। किस खुशी के पल को भूलूँ ,किस किस पल को मैं याद करूँ, वो लम्हे कैसे भूलूँ जब सखियों के प्यार के अफसानो का हँस हँस कर मजाक बनाया था। या तब जब उनके नैन से हमारा पहली बार नैन टकराया था। या तब जब पहली बार उन्होने अपने हाथो से मुझे खाना बनाकर खिलाया था। शायद तब जब मैने अपने सास ससुर में दादी बाबा सा प्यार पाया था। वो लम्हा भी यादगार था जब डाक्टर ने पहली बार पैर भारी होना बताया था। या वो लम्हा सब से प्यारा था जब मेरे नन्हों की किलकारी ने मेरी बगिया को चहकाया था। और उनकी हर नई अदा...